नमस्कार दोस्तों आज मैं आप लोगों YouTube studio application के बारे में बताने वाला हूं अगर आप लोग एक YouTube Creator है तो इस एप्लीकेशन के बारे में जानना आप लोगों के लिए बहुत ही ज्यादा जरूरी होने वाला है अगर आप अपने मोबाइल से अपने यूट्यूब चैनल को चलाते हो मैनेज करते हो इस एप्लीकेशन के टुटोरिअल से आपका काम बहुत ही ज्यादा आसान हो जाएगा तो चलिए इस लेख को शुरू करते हैं
यूट्यूब स्टूडियो क्या है | What is YouTube studio App
YouTube Studio यूट्यूब का एक App है जहा पर आप अपने YouTube चैनल को मैनेज कर सकते है । जहां पर आप लोगों को Thumbnail बदलना Tittle लगाना Views चेक करना ऐसे बहुत सारे काम एक क्लिक में कर सकते हैं आजकल इस एप्लीकेशन का करोड़ों लोग इस्तेमाल कर रहे हैं
और आपका यूट्यूब पर जितना भी earning होगा वह यहां पर दिखाई देगा और भी ऐसे बहुत सारे काम है जो आप लोग चुटकी में कर सकते हैं यह एप्लीकेशन ज्यादातर उन लोगों के लिए काम आता है जो मोबाइल से यूट्यूब चैनल को चलाते हैं उनके पास लैपटॉप नहीं रहता है तो चलिए मैं आपको एक एक करके इसके सारे feature के बारे में समझाता हूं
• DASHBOARD
जैसे आप लोग YouTube studio को खोलेंगे तो आप लोगों को ऊपर में आपके जितने भी सब्सक्राइबर है वह दिखाएगा साथ में आप लोगों के चैनल का Logo भी दिखाएगा
• ANALYTICS
जैसे आप लोग Dasboard के नीचे जाओगे तो आप लोगों को एनालेप्टिक का Option दिखाएगा और इनेलास्टिक पर आप लोगों को आपके बहुत सारे जरूरी चीजें दिखाएगा जो आपके YouTube चैनल पर हो रहा है जैसे कि आपका
•WATCH TIME
• VIEWS
• SUBSCRIBERS CHANGES
• YOUR ESTIMATED REVENUE
पर यहां पर आप लोगों के सारे जानकारी देखने को मिल जाएंगे अभी-अभी चलिए मैं आपको बताता हूं कि और आप लोग क्या अपने यूट्यूब स्टूडियो में देख सकते हैं
• VIDEO MANAGER
अब आप लोगों को DASHBOARD के बगल में Video Manager का एक ऑप्शन मिल जाता है और जहां पर आप लोगों को दो लाइन मिल जाता है पहले लाइन में आपको यह दिखाई ना कि आप लोगों ने अपनी बेटियों पर कितना Video Upload किया है और दूसरी लाइन में आप लोग को यह दिखाएगा कि आप लोगों ने जो चीज पर कितनी Live किया है
1• ANALYTIC
अब आप लोगों को तीसरे नंबर पर analytic का ऑप्शन देखने के लिए मिलेगा जैसे आप लोग इस पर क्लिक करेंगे तो आप लोगों के सामने बहुत सारे ऑप्शन ओपन हो जाएंगे तो चलिए मैं आपको एक एक करके इन सब option के बारे में समझाता हूं
2• OVERVIEW
• VIEWS
इस ऑप्शन में आप लोगों को यह दिखाएगा कि आप लोगों की यूट्यूब चैनल पर 24 घंटे में और 60 मिनट में टोटल कितने भुजाएं हैं जिससे आप लोग अपने चैनल का परफॉर्मेंस के बारे में पता लगा सकते हैं कि आपका चैनल सही चल रहा है या फिर नहीं
• TOP VIDEOS
इस ऑप्शन में आप लोगों को यह दिखाएगा कि कौन सा आप का वीडियो अच्छा परफॉर्मेंस कर रहा है और किस पर ज्यादा व्यूज आ रहा है इससे आप लोग अपनी वीडियो का best performance के बारे में पता लगा सकते हैं
3• REACH
• IMPRESSION
यहां पर यह दिखाएगा कि आपकी Video पर इंप्रेशन कितना आ रहा है यानी कि इंप्रेशन का मतलब होता है YouTube आपकी वीडियो को इतने लोगों के पास भेज रहा है और भेजने के बाद कितने लोगों ने आप के वीडियो पर Click करके देखा है इसी से आपने अपने THUMBNAIL का अंदाजा लगा सकते हैं खराब है या फिर बढ़िया
• TRAFFIC SOURCE
ट्रैफिक सोर्स में आपको यह दिखाता है कि आपकी YouTube Video पर जो Views आ रहा है वह कहां से आ रहा है क्या कोई बंदा Share कर रहा है Whatsapp से आ रहा है facebook से आ रहा है या फिर YouTube से योग Search करके देख रहे हैं या फिर ब्राउज फीचर्स जा रहा है आपको यह सारी जानकारी मिल जाएगी
• YOUTUBE SEARCH TERMS
इस option में आप लोगो को सर्च टर्म्स दिखाता है इसका मतलब यह है कि ज्यादा लोग किया Search कर रहे हैं आप का Video देखने के बाद इसका यह फायदा है कि जो Search टर्म्स में दिखा रहा है अगर आप लोग उस पर वीडियो बनाओगे तो अपना Video Viral होने का ज्यादा से ज्यादा चांस रहेगा यह फीचर बहुत ही बढ़िया है
• SUGGESTING CONTENT
अब इसका मतलब यह है कि यूट्यूब आपकी वीडियो को किसके किसके वीडियो के नीचे सजेस्ट कर रहा है अगर यूट्यूब आपकी वीडियो को ज्यादा से ज्यादा सजेस्ट करेगा तो आपकी YouTube Video पर Viewsआने के चांस बहुत ही ज्यादा बढ़ जाते हैं इसका बहुत ही खास फायदा मिलता है
4• ENGAGEMENT
• WATCH TIME
इस Option पर आप लोगों को आपका वॉच टाइम दिखाएगा यानी कि जब लोग आपके वीडियो को देखते हैं तो आप लोगों को कितना Watch Time मिल रहा है और जैसा की आप लोगों को पता है YouTube का नियम जब तक आपके चैनल पर 4000 घंटे का वॉच टाइम नही पूरा हो जाएगा तब तक आपका चैनल YouTube के पैसा कमाओ प्रोग्राम से नहीं जुड़ पायेगा
5• AUDIENCE
• RETURNING VIEWERS
इस ऑप्शन में आप लोगों को दिखाता है कि जो बंदे आपका वीडियो देख कर गए हैं वह फिर से आपके चैनल पर आप का वीडियो देखने आए हैं या फिर नहीं आए हैं इसी को कहते हैं returning Viewers
• YOUR VIEWERS
इस option में आप लोगो को दर्शाता है की जो आदमी आपके वीडियो देखते है रोजाना वह YouTube पर कितने बजे Online आते है इसे आपको यह फायदा रहता है की अगर आप उसी टाइम पर Video अपलोड करेगे तो आपके अच्छे खासे Views आयेगे इससे आपको बहुत ज्यादा फायदा होने वाला है
• Gender
यह ऑप्शन बहुत खास है उन लोगो के लिए जो यह नहीं जानते की उनके सब्राइबर्स किस जेंडर से आते है लड़का या लड़की तो इस Optionसे यह पता लगा सकते है यह पर दिखाएगा की कितने प्रतिशत लोग male है और कितने प्रतिशत Female है सब पता कर सकते है
• AGE
इसमें आप लोगों को यह बताएगा कि जो लोग आपकी Video देख रहे हैं उन लोगों का उम्र कितना है आप लोग इसी से पता लगा सकते हैं कि जो लोग आपकी वीडियो देख रहे हैं उनकी उम्र 19 से 20 साल है या फिर 18 से 20 साल या फिर 5 से 10 साल है या फिर 30 से 50 साल है सारा कुछ डाटा आप लोगों को वहां पर मिल जाएगा
• TOP GEOGRAPHY
इस option में आप लोग कोई यह दर्शाता है कि आपकी Youtube Channel पर किस कंट्री से सबसे ज्यादा Views आ रहे हैं और किस देश में कितना पर्सेंट लोग की Video को देख रहे हैं और यह टाटा हर 28 दिन में बदलता रहता है
• WATCH VIDEO FROM SUBSCRIBES
इस Option को जानने आप लोगों के लिए बहुत ही ज्यादा जरूरी है यहां पर यह दर्शाता है कि आपकी YouTube Channel पर जितने भी Views आ रहे हैं उनमें से कितने लोगों ने आपके चैनल को सब्सक्राइब किया है और कितने लोग बिना सब्सक्राइब किए आपके चैनल को देख रहे हैं इससे आपको पूरी जानकारी मिल जाएगी
• REVENUE
इस ऑप्शन पर आप लोगों को यह दिखाता है कि आप लोगों ने लास्ट 28 दिन में कितना YouTube से पैसा कमाया है और उसके नीचे यह दिखाता है कि आपका सबसे ज्यादा पैसा कमाने वाला वीडियो 28 दिनों के अंदर कौन सा है उसके बाद आपका रेवेन्यू सोर्स दिखाएगा और आप लोगों को आपका CPC दिखाएगा कि एक वीडियो Click पर आपको कितने पैसे मिल रहा है
FAQ
YouTube Studio कैसे डाउनलोड करे ?
YouTube Studio को आप प्ले स्टोर से मुफ्त में डाउनलोड कर सकते है
क्या YouTube सच में पैसा देता है ?
जी हां दोस्तो YouTube सच में पैसा देता है आज लाखो YouTuber घर बैठे YouTube से लाखों कमा रहे है
क्या YouTube Studio फ्री ऐप है?
हां दोस्तो YouTube app बिल्कुल फ्री ऐप है और यह आपको प्ले स्टोर पर मिल जायेगा
इसे भी पढ़े
Nifty 50 और Bank Nifty क्या होता है 2023
Free Me iPhone 14 Pro Max kaise Le
नेटफ्लिक्स क्या होता है, डाउनलोड कैसे करें
1 डॉलर में कितना रुपया होता है 2023 में
आप लोगों ने क्या सीखा ?
इस आर्टिकल में मैने आपको बताया है कि YouTube Studio App क्या है और इसको कैसे इस्तेमाल करे जानकारी पसंद आए तो अपने दोस्तो के साथ शेयर करिएगा इस Post से जुड़ी कोई भी समस्या हो तो मुझे नीचे कॉम्नेट जरूर करिएगा ~ धन्यवाद ~