नमस्कार दोस्तों स्वागत है आप लोगों का एक और बढ़िया Article में दोस्तों जब आप लोग YouTube पर वीडियो Upload करते हैं तो आपके साथ भी ऐसा होता है कि आपकी Video पर 5 या 10 views आ जाते हैं और उसके बाद आपका वीडियो रुक सा जाता है उस पर कोई Views नहीं आता है तो आपको ऐसा लगता है कि हमारी Video में ही कुछ खराबी है जबकि ऐसा नहीं है खराबी Video में नहीं SEO में है
जब तक आप अपनी Video में अच्छा Tags और Tittle और description नहीं लिखेंगे तब तक आपका वीडियो YouTube suggested में नहीं भेजेगा और जब YouTube आपकी वीडियो को Push नहीं करेगा तब आपका Video Viral नहीं होगा और उस पर Views नहीं आएगा तो आज मैं आप लोगों को बताऊंगा कि आप कैसे अपनी वीडियो के लिए Viral Tags खोज सकते हैं
जिसका इस्तेमाल अगर आप लोग अपनी Video में करेंगे तो आपका वीडियो 101% Chance है कि Viral होगा चलिए बिना समय गवाए इस Article को शुरू करते हैं
YouTube Video Me Tags Kya Hote Hai
यूट्यूब वीडियो में टैग क्या होता है : दोस्तों अगर आप लोग समझना चाहते हैं कि YouTube वीडियो में Tags क्या होता है तो मैं सबसे आसान तरीके से आपको समझता हूं YouTube का search engine कुछ ऐसे काम करता है कि जितनी भी YouTube पर category है उन्हें बराबर बराबर हिस्सों में बांट दिया गया है
यानी कि entertainment वाला वीडियो सिर्फ उन्हीं लोगों के पास जाएगा जो entertainment से जुड़ा वीडियो देखते हैं और Education वाला वीडियो उन्हें के पास जाएगा जो सिर्फ education वाला वीडियो देखते हैं अब आप लोग सोचते होंगे कि यह कैसे होता है तो दोस्तों इसे ही तो हम लोग Tag का कमाल बोलते है
जब आप लोग अपना Video Upload करते हैं YouTube पर और जो आपका टाइटल होता है उसी से जुड़ा Keywords जब आप लोग अपने Tag मैं लगा देते हैं तो YouTube का algorithm यह समझ जाता है कि आपका Video किन लोगों के पास भेजना है जिससे ज्यादा से ज्यादा Views आए और इसे ही हम लोग Tag बोलते हैं यानी Tag का सिंपल साधारण मतलब है आपकी Video की Tittle से जुड़ा Keywords आपके Tag में लगाना
YouTube वीडियो के लिए Tags कैसे Research करे
YouTube Video Ke Liye Tag Kaise Khoje – अगर आप लोग अपना YouTube वीडियो Upload कर रहे हैं और उसके लिए Viral Tag Research करना चाहते है तो आप लोग बिल्कुल निश्चित रहे मैं आपको एक नहीं बल्कि बहुत सारे तरीके बताऊंगा जिनकी मदद से आप Tag खोज सकते हैं
1• Keywordtool .io
दोस्तों यह एक बहुत ही प्रसिद्ध Website है जहां से आप लोग अपने YouTube वीडियो के लिए Viral Tags खोज सकते हैं इस वेबसाइट का इस्तेमाल करना बहुत ही ज्यादा आसान है ।
#1 सबसे पहले आपको अपना Chrome Browser खोलना है और इस Website का नाम Search करना है
#2 जैसे ही आप Website आपके सामने आए इसे Open करना है आपके सामने बहुत सारे Option आएंगे
#3 सबसे पहले आप लोगों को category में YouTube Select करना है उसके बाद आपको अपना Keywords लिखना है जिससे Releted आपका वीडियो है
#4 मान लो मैं YouTube पर मोटिवेशनल वीडियो Upload कर रहा हूं और मुझे उससे जुड़ा Tag चाहिए तो मैं Motivational लिख दूंगा
#5 अब आप लोगों को country select करना है कि आप अपना वीडियो किस country में Rank करना चाहते हैं तो आपके यहां पर इंडिया select कर लेना है
#6 उसके बाद आप लोगों को Research के Option पर Click करके थोड़ा सा इंतजार कर रहा है आप लोगों के सामने बहुत सारे Tag आ जाएंगे उन्हें उठाना है और अपनी YouTube वीडियो में डाल देना है
YouTube Video Me Tag Kaise Lagaye 2023
यूट्यूब वीडियो में टैग कैसे डाले : मैंने आप लोगों को यह बता दिया है कि कैसे आप लोग अपने यूट्यूब वीडियो के लिए Tag खोज सकते हैं अब चलिए मैं आप लोगों को बताता हूं कि कैसे आप लोग अपने YouTube वीडियो में Tag लगा सकते हैं जो Tag आप लोगों ने Research किया है

#1 सबसे पहले आप लोगों को अपना YouTube ओपन करना है और उस Video को Select करना है जिसमें आप tag लगाना चाहते हैं
#2 अब जब आप लोग Pensil के Option पर Click करेंगे Tittle & description एंड Tag Edit करने का Option आएगा तो आपको Tag Edit के Option पर Click करना है
#3 अब आप लोगों ने जो Tag Copy किया है उसे वहां पर Paste कर देना है और Done के Option पर Click कर देना है आप लोगों के Video में Tag लग चुका है
YouTube वीडियो में Tags डालने के फायदे 2023
अगर आप लोग अपने YouTube वीडियो में Tag लगाएंगे तो इससे आपका Video सिर्फ Tittle पर ही नहीं बल्कि अलग-अलग और Keywords पर भी Rank करेगा
YouTube में Tag का Option इसलिए दिया रहता है ताकी YouTube समझ पाए कि आपका वीडियो किस category से Releted है और उसे कहां-कहां दिखाना है
अपनी वीडियो में Tag डालने का मतलब है कि आप लोग एक SEO कर रहे हो यानी कि Search Engine Optimization का Task पूरा कर रहे हैं जो की बहुत जरूरी भी है
वीडियो में Tag लगाने से आपका Video पहले के मुताबिक और ज्यादा लोगों के पास जाएगा जिससे की Views बढ़ेंगे
आप लोगों ने क्या सीखा
दोस्तों आज के इस article में मैंने आप लोगों को बताया है कि YouTube Video में Tag क्या होते है ? कैसे लगाये अगर आप लोगों को जानकारी पसंद आया होगा तो अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर जरूर Share करिएगा
मेरा हमेशा से यही कोशिश रहता है कि आप लोगों के लिए रोजाना बढ़िया article लेकर आऊं जिसे पढ़ने के बाद आप लोगों को थोड़ा ज्ञान मिले अगर आप लोगों मुझसे बात करना चाहते हैं क्या कोई प्रश्न पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करें या हमारे contact us को देखें