Z Plus Security क्या होती है

नमस्कार दोस्तों आपने सभी प्रकार की सिक्योरिटी के बारे में तो जाना ही होगा किस प्रकार की होती है और यह किसी दी जाती है अगर आपको नहीं पता तो मैं आपको बता दूं सिक्योरिटी आजकल के समय में हर एक व्यक्ति को चाहिए होती है क्योंकि आजकल हम किसी का भी भरोसा नहीं कर सकते हैं सभी मानव को खुद की सिक्योरिटी की चिंता लगी रहती है कि कोई व्यक्ति उन्हें हानी नहीं पहुंचा

जैसे हमारे भारत देश के लिए कई सारी सुरक्षा है ( बीएसएफ सीआरपीएफ सीआईएसएफ आर्मी ) और हम जैसे आम जनता के लिए पुलिस हमेशा तैयार रहती है कि वह हमारी प्रॉब्लम को दूर करें इसी प्रकार जैसे कोई बिजनेसमैन

 वीआईपी या कोई क्रिकेटर या कोई बड़ी हस्ती जैसे व्यक्तियों को सिक्योरिटी दी जाती है यह हमारे आम जनता जैसे सिक्योरिटी नहीं होती इंशा व्यक्तियों के लिए अलग प्रकार की सिक्योरिटी होती है जो कि इस प्रकार है X,Y,Z,Z+ आज के इस आर्टिकल में हम आपको Z+ security क्या होती है और यह किसी दी जाति है इसके बारे में जानकारी देंगे

हम आपको वादा करते हैं कि अगर  आप इस पूरे आर्टिकल को अंत तक पढ़ते हैं और समझते हैं तो यह आपको आर्टिकल अच्छे से समझ आ जाएगा आपको यह पूरा ज्ञात हो जाएगा कि जेड प्लस सिक्योरिटी क्या होती है |

यह तो हमने आपको बता ही दिया देश में जितनी भी बड़ी हस्तियां होती है उन्हें कहीं ज्यादा टाइट सिक्योरिटी दी जाती है ताकि उनको कोई भी व्यक्ति परेशान ना कर सकें यह सिक्योरिटी जो होती है वह सबसे 

Z Plus Security क्या होती है

ज्यादा हाई लेवल की सिक्योरिटी होती है यह आम जनता की सिक्योरिटी से कहीं ज्यादा अलग सिक्योरिटी होती है यह सिर्फ बिजनेसमैन बड़ी हस्ती क्रिकेटर आदि को ही दी जाती है या फिर अगर कोई वीआईपी प्रसन्न है तो उसे ही दी जाएगी

● Z+ security किसे दी जाए यह कौन डिसाइड करता है ?

यह सिक्योरिटी हर किसी व्यक्ति को तो नहीं मिलती है लेकिन जिन भी व्यक्ति को मिलती है वह सिर्फ हमारी केंद्र सरकार देती है कि जो सिक्योरिटी किसको दी जानी चाहिए जैसा कि हम आपको बता दें कि यह सिक्योरिटी का निर्माण 1985 में हुआ जब हमारी जो देश के नेता हैं उनको सिक्योरिटी से रिलेटेड परेशानियां उठानी पड़ी तब इस Z+ सिक्योरिटी का निर्माण किया गया

● Z+ सिक्योरिटी किस प्रकार की होती है ?

सिक्योरिटी के अंतर्गत 32 जवान होते हैं जो कि जिस व्यक्ति के लिए सिक्योरिटी प्रदान की गई है उस व्यक्ति के आसपास 3 के घेरे में खड़े रहते हैं और जिस व्यक्ति को सिक्योरिटी दी जा रही है वह बीच में खड़ा रहता है मैं आपको बता दूं कि इस 

सिक्योरिटी के अंतर्गत 10 एनएसजी के जवान भी पाए जाते हैं जिनको आप ब्लैक कमांडो के नाम से जानते होंगे सिक्योरिटी के अंतर्गत पुलिस भी शामिल होती है सिक्योरिटी के अंतर्गत एसपीजी के 

जवान भी होते हैं जो कि सम्मानित व्यक्ति के पास में ही खड़े रहते हैं अगर हम बात करें कि इनका ग्रुप पर किस प्रकार का होता है तो यह NSG,SPG,ITBP,CISF,CRPF कुछ इस प्रकार का होता है

कृपया ध्यान दें हम आपको बता दें कि जो सिक्योरिटी एक बहुत ही खास तरह की सिक्योरिटी होती है क्योंकि केंद्र सरकार द्वारा ही दी जाती है कोई भी आम व्यक्ति को यह सिक्योरिटी नहीं मिलती है 

यह सिक्योरिटी सिर्फ सम्मानित व्यक्ति जाने की कोई उच्च स्तर पर हो जैसे कि कोई बिजनेसमैन क्रिकेटर आदि जैसे व्यक्तियों को यह सिक्योरिटी भी जाती है लेकिन कुछ लोग ऐसे भी हैं जिन्हें सिक्योरिटी जाती है वह कुछ इस प्रकार  है-

प्रधानमंत्री,गृहमंत्री,कैबिनेट,मंत्री,राष्ट्रपति,उप 

राष्ट्रपति,क्रिकेटर,अभिनेता,बिजनेसमैन,सर्वोच्च न्यायालय के न्यायधीश

● Z+ Security budget

हम आपको बता दें कि यह बजट कुछ 300 करोड़ का होता है जो कि सालाना बदलता रहता है इसके अंतर्गत कई व्यक्तियों को सिक्योरिटी बीवी जाती है और वापस सिक्योरिटी भी जाती है और यह बजट कम ज्यादा होता रहता है आपको पता ही होगा इस सुरक्षा के अंतर्गत 32 कमांडो होते हैं

● जेड प्लस सिक्योरिटी के लिए शारीरिक योग्यता क्या होती है ?

सिक्योरिटी के अंतर्गत हम आपको बताने वाले हैं कि पुरुष के लिए और महिला के लिए शारीरिक योग्यता क्या होनी चाहिए

•पुरुष के लिए – 162 सेमी होना आवश्यक है

• महिला के लिए – महिला अभ्यर्थी के 155 सेमी होना आवश्यक है

हम आपको बता दें कि सिक्योरिटी को इंडो तिब्बत बॉर्डर पुलिस और सीआरपीएफ जवान ट्रेनिंग के अनुसार भी इसकी ट्रेनिंग दी जाती है

FAQ

1.  एसपीजी सुरक्षा में कितने सुरक्षाकर्मी तैनात रहते हैं ?

SPG सुरक्षा के अंतर्गत 24 कमांडो तैनात रहते हैं |

2. Z plus security salary ?

भारत सरकार द्वारा इनका इनकी सैलरी 14.8 लाख रुपए रखी गई है |

3. भारत की सबसे बड़ी सुरक्षा क्या है ?

Z प्लस सिक्योरिटी की सुरक्षा भारत की सबसे बड़ी सुरक्षा है जिसके अंतर्गत 32 जवान तैनात रहते हैं

निष्कर्ष

मैं उम्मीद करता हूं कि आपको हमारा यह आर्टिकल अच्छा लगा होगा अगर आपने इसे शुरू से लेकर अंत तक पढ़ा है तो आपको यह पूरा समझ में आ गया होगा कि Z Plus Security क्या होती है यह किसके पास है ? अगर आपको कुछ नहीं समझ में आया हो तो आप हमें नीचे कमेंट सेक्शन में पूछ सकते हैं धन्यवाद

Leave a Comment