नमस्कार दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम लोग बात करने वाले हैं Zerodha application के बारे में जिसे आप लोग Kite के नाम से भी जानते हैं आज के इस ब्लॉग में मैं आप लोगों को बताऊंगा कि zerodha application क्या होता है और आप लोग उसका इस्तेमाल किस कामों के लिए कर सकते हैं और कैसे करेंगे पूरी जानकारी आपको एक ही article में मिलेगा
दोस्तों अगर आप लोग भी Share Market के बारे में जानना पसंद करते हैं या आप लोग Share Bazar में पैसा Invest करना चाहते हैं तो यह आर्टिकल आप लोगों के लिए बहुत ज्यादा बढ़िया होने वाला है क्योंकि अगर आप लोग इसे पढ़ लेते हैं तो आप लोगों को बहुत सारी चीजें पता चल जाएंगी जैसे कि अपना Demate Account कैसे खोलते हैं zerodha का इस्तेमाल कैसे करते हैं और शेयर मार्केट में पैसा कैसे लगाते हैं अन्य सभी जानकारी
Zerodha App Kya hai 2022 | What is Zerodha ( Kite ) App in Hindi
दोस्तों अगर आप लोगों को यह नहीं पता है कि जीरोधा कैसा प्लीकेशन है और इसका इस्तेमाल कौन सा काम करने के लिए किया जाता है तो चलिए मैं आप लोगों को इस पर विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान करता हूं ।
जेरोधा एक ऐसा Application है जिसकी मदद से आप लोग किसी भी कंपनी का Share खरीद सकते हैं या फिर Intraday Trading फ्यूचर ट्रेडिंग swing ट्रेडिंग भी कर सकते हैं और इतना ही नहीं आप लोग इसमें equity ट्रेडिंग भी कर सकते हैं अगर आप लोग चाहे तो इसमें cryptocurrency का भी trading कर सकते हैं या उसमें भी पैसा invest कर सकते हैं अगर मैं आप लोगों को साफ शब्दों में बताऊं तो
Kite एक ऐसा application है जहां से आप लोग Share Market का हर छोटा-बड़ा काम कर सकते हैं यानी कि इस Application का इस्तेमाल शेयर मार्केट में पैसा लगाने के लिए और उससे पैसा कमाने के लिए किया जाता है यह भारत का नंबर वन application है Share Market में पैसा लगाने के लिए अगर आप लोगों को ज्यादा जानकारी चाहिए तो इसकी website पर जाकर विजिट कर सकते हैं
जेरोधा ऐप कैसे इस्तेमाल करे | How To Use Zerodha ( Kite ) App 2023
दोस्तों मैंने आप लोगों को यह तो बता दिया है कि Zerodha Application क्या होता है अब चलिए मैं आप लोगों को बताता हूं कि अगर आप लोगों को इसका इस्तेमाल करना है तो कैसे आप लोगों को इसमें अपना डीमेट अकाउंट कैसे ओपन करना है और उसी के साथ कैसे आप लोग इसमें Share खरीद सकते हैं और उसे बेच सकते हैं पूरी जानकारी आप लोगों को लाइन बाई लाइन में आप लोगों को प्रदान करूंगा
जेरोधा ( काईट ) ऐप कैसे डाउनलोड करे | How To Download Zerodha kite App
अगर आप लोग अपने Laptop या मोबाइल में Treding शुरू करना चाहते हैं स्टॉक मार्केट में पैसा लगाना चाहते हैं तो आप लोगों के पास काइट यानी कि zerodha अप्लीकेशन होना अनिवार्य है अब आप लोग सोच रहे होंगे कि हम लोग zerodha अप्लीकेशन कहां से डाउनलोड कर सकते हैं

सबसे पहले आप लोगों को अपने प्ले स्टोर में जाना है और वहां पर सर्च करना है Kite By zerodha जैसे ही आप लोग इतना सर्च करेंगे आप लोगों के सामने Google Play Store पर Application आ जाएगा उसे आप लोगों को Download कर लेना है इसी एप्लीकेशन में आप लोग शेयर मार्केट का पूरा काम कर सकते है
जेरोधा पर डीमैट अकाउंट कैसे बनाएं | How To Create Demate Account
अगर आप लोग स्टॉक मार्केट में पैसा लगाना चाहते हैं या शेयर बाजार से पैसा कमाना चाहते हैं तो उसके लिए आप लोगों को जरूरत पड़ती है एक डिमैट अकाउंट की तो चलिए मैं आप लोगों को बताता हूं कि आप लोग zerodha पर अपना खुद का डिमैट अकाउंट कैसे बना सकते हैं इसके लिए क्या-क्या डॉक्यूमेंट चाहिए और उसी के साथ इसका नियम क्या क्या है यह भी जानेंगे
डिमैट अकाउंट खोलने के लिए जरूरी डाक्यूमेंट्स | What Are the Documents Required to Open a Demat Account Online
अगर आप लोग अपना डीमैट अकाउंट खोलना चाहते हैं तो सबसे पहले आप लोगों को कुछ बातों का ध्यान रखना है आप लोगों के पास क्या-क्या दस्तावेज रहना चाहिए जिसकी मदद से आप का डिमैट अकाउंट ओपन होगा तो उनका लिस्ट ऑफ लोगों को नीचे मिल जाएगा
आधार कार्ड
मोबाइल नंबर
पैन कार्ड
पासपोर्ट साइज फोटो
किसी भी बैंक में खाता
दोस्तों ऊपर मैंने आप लोगों को जितना भी डाक्यूमेंट्स बताया है अगर उतना डाक्यूमेंट्स आप लोगों के पास है तो फिर चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है चलिए मैं आप लोगों को बताता हूं कैसे आप लोग एक डीमैट अकाउंट को ओपन कर सकते हैं
1• सबसे पहले आप लोगों को zerodha application को बंद करना है तो आप लोगों के सामने दो Option नजर आएगा login का और sign up
2• आप लोग अपना नया Demat account ओपन करना चाहते हैं तो इसीलिए आप लोगों को साइन अप के Option पर Click कर और अपना मोबाइल Number डालना है
3• मोबाइल नंबर डालने के बाद आप लोगों उसी नंबर पर एक OTP आएगा जिसे आप लोगों को verify करना है जिसके बाद यहां तक का process खत्म हो जाएगा
4• अगर आप लोगों के पास आपका Gmail ID है तो आप लोगों को zerodha में भर देना है उस पर एक OTP जाएगा जिसे वेरीफाई कर देना है
5• और दोस्तों इसके बाद आप लोगों को अपना birth date और Pan Card और कुछ पर्सनल जानकारी भरना है
6• जब आप लोग अपना सारा जानकारी भर देंगे तो आप लोगों को पेमेंट के ऑप्शन करें redirect करेगा अब आप लोग सोच रहे हैं कि payment कैसा करना है चलिए मैं आपको बताता हूं
अगर कोई zerodha पर अपना डीमेट अकाउंट ओपन करता है तो उसे ₹200 Fee के तौर पर देना रहता है जो सब कोई देता है तो आपको भी देना पड़ेगा
7• तो आप लोग चाहे तो अपने बैंक अकाउंट से या फिर UPI id से या और भी अन्य बहुत पेमेंट का option रहता है तो आप zerodha को ₹200 उतना पैसा pay कर दीजिएगा
8• payment करने के बाद आप लोगों से आपका Aadhar card number मांगा जाएगा जैसे आधार कार्ड डालेंगे तो आपका आधार कार्ड जिस Number से Link होगा उस पर एक OTP जाएगा उसे verify कर देना
9• अब आप लोगों से zerodha आपकी कुछ निजी जानकारी मांगेगा जैसे ÷
माता का नाम
पिता का नाम
वैवाहिक स्थिति
नॉमिनी का नाम
इस तरह से आप लोगों से कुछ निजी जानकारी मांगेगा तो आप लोगों को पूरा सही-सही भर देना है दोस्तों यह तो हो गया कि आप लोगों ने अपना डीमेट अकाउंट ओपन कर लिया
डीमैट Account ओपन करने के बाद आप लोगों को उसे activate भी करना पड़ता है क्योंकि जब तक आप लोग एक्टिवेट नहीं करेंगे तब तक आप किसी भी कंपनी का equity या फिर Share नहीं खरीद पाएंगे और उसी के साथ आप लोग trading भी नहीं कर पाएंगे तो चलिए मैं आप लोगों को बताता हूं कैसे आप लोगों को अपना demat अकाउंट को activate करना है
Step1• अगर आप लोग zerodha में trading या investing करना चाहते हैं तो आप लोगों को सबसे पहले अपने बैंक का statement प्रूफ के तौर पर Upload करना है
जो आप लोग अपना Bank का statement अपलोड करेंगे उसमें 6 Months का statement आना चाहिए अगर आप लोग के पास नहीं है तो आप लोग अपना salary sleep भी statement के तौर पर लगा सकते हैं या फिर अगर आप लोगों ने किसी Share में पैसा लगाया है तो उसका भी proof लगा सकते हैं
Step2• आप लोगों को अपना बैंक अकाउंट Link करना होता है सबसे पहले आपको अपना IFSC कोड डालना है और अकाउंट नंबर डालना है और continue पर Click कर देना है
Step3• डिमैट अकाउंट खोलने का सबसे कठिन process होता है आपका वीडियो verification यह कैसे होता है चलिए समझते हैं आप लोगों को screen पर आपके एक नंबर दिखाई देगा example के लिए 6386 इस तरह
आप ठीक इसी Code को आपको एक सफेद कॉपी पर लिखना है और उसके साथ अपना 5 सेकंड का Video बनाकर और उस पर अपलोड कर देना है Upload करने का आपको Option मिलेगा उसके बाद आपका पूरा Process Complete हो जाएगा
Step4• अब आपकी बारी है equity के अंदर e sign करने का उसके लिए आपको अपना आधार कार्ड नंबर डालना है और register मोबाइल नंबर पर एक OTP जाएगा और आप को verify कर देना है अब आपका पूरा डाक्यूमेंट्स zerodha से वेरीफाई हो गया है
आप zerodha के तरफ से आप लोगों को एक form मिलेगा जिस पर आप लोगों का पूरा स्टेप documents एक बिल्कुल फॉर्म की तरह पूरा डिटेल्स आप लोगों को मिल जाएगा
अब आप लोगों को लगभग 2 से 3 दिन का इंतजार करना है उसके बाद जो आप लोगों ने अपना ईमेल आईडी दिया है उस पर आप लोगों का जीरोधा का user ID और password मिल जाएगा अब आप लोग खुद का trading या शेयर मार्केट में पैसा इन्वेस्ट कर सकते हैं
जीरोधा ऐप पर पैसा ( फंड ) कैसे ऐड करें | Zerodha Founding kaise Add Kare
अगर आप लोग zerodha से शेयर मार्केट में पैसा लगाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको जरूरत पड़ेगी कि zerodha के फंडिंग में balance लाना इसके लिए आप लोग अपने Bank से भी पैसा जीरोधा में भेज सकते हैं या अगर आपके पास कोई UPI आईडी है जैसे कि Phonepe Paytm या GooglePe उससे भी आप लोग फंडिंग डाल सकते हैं
UPI I’d से zerodha में पैसे कैसे Add करे 2023
सबसे पहले आप लोगों को अपने प्रोफाइल फोटो के ऑप्शन पर क्लिक करना है
उसके बाद आप लोगों को add fund का एक option दिखेगा उस पर क्लिक करना है
आप लोग कितना पैसा फंड में Add करना चाहते हो इतना amount आप लोगों को भरना है
उसके बाद आप लोगों को UPI ऑप्शन पर Click करना है और अपना PhonePe का यूपीआई आईडी enter करना है
उसके बाद के लिए करना है और आपको अपने phonepe पर जाना है जहां पर एक request आएगा zerodha की तरफ से उसको accept करना है
जितना funding चाहते थे वह आपके zerodha के funding account में चला गया है आप लोग उसे चेक कर सकते हैं extra कोई charge नहीं लगेगा
Zerodha App से पैसे कैसे कमाए 2023
जैसा की आप लोगों को पता है कि Zerodha एक Treding और Stock Market वाला platform है तो आप लोग जीरोधा से पैसे कैसे कमा सकते हैं चलिए मैं आप लोगों को बताता हूं zerodha से पैसे कमाने के लिए बहुत तरीके हैं पहला आप लोग चाहे तो खुद का पैसा बड़ी-बड़ी कंपनियों में लगा सकते हैं Share खरीद कर और दूसरा तरीका है कि आप लोग इसमें trading कर सकते हैं अगर आपको नहीं पता है intraday trading क्या है तो इसके लिए आप लोग YouTuber पर Search कर सकते हैं
एक तरीका सबसे आसान Refferal से पैसा कमाने के लिए अगर आप लोग zerodha का link किसी के पास शेयर करते हैं और वह आपके Link से अपना account बनाता है तो आप लोगों को ₹300 मिलेंगे यानी कि अगर आप लोग 10 लोगों के पास भेज देते हैं और वह लोग आपके Link से अपना Account बना लेते हैं तो आप ₹3000 कमा लेंगे
Zerodha app से पैसा कैसे withdrawal करे 2023
सबसे पहले आप लोगों को अपने प्रोफाइल के ऑप्शन पर क्लिक करना है
अब आप लोगों को withdrawal का एक Option दिखेगा उस पर Click करना है
आप लोग कितना पैसा withdrawal करना चाहते हो उतना amount आप लोग लिख देना है
अब आप लोगों को भी withdrawal to bank account के option पर Click कर देना और proceed कर देना है
अब Zerodha आपको बताएगा कि यह आपका पैसा किस खाते में जाएगा उसको देखकर आपको confirm कर देना है
24 घंटे के भीतर आप लोगों का जो withdrawal request है वह आपके Bank Account में आ जाएगा
FAQ
zerodha App के मालिक कौन है ?
नितिन कामंथ और निखिल कामंथ
Zerodha किस देश की company है ?
भारत की
zerodha app से पैसा निकालने पर कितना समय में बैंक में आता है ?
24 घंटे के अंदर पैसा आपके बैंक में आ जाता है
और भी पढ़ें
भारत के 10 सबसे बड़े यूट्यूब चैनल
मार्शल लॉ का मतलब क्या होता है
नेटफ्लिक्स क्या होता है फ्री में कैसे देखें
1 डॉलर में कितने भारतीय रुपए होते हैं 2023
डिजिटल मार्केटिंग क्या है कैसे सीखे Free
लेख का आखरी निष्कर्ष
दोस्तों आज के इस आर्टिकल में मैंने आप लोगों को विस्तारपूर्वक समझाया है कि जेरोधा ( काइट ) एप्लीकेशन क्या है | Zerodha ( Kite ) Demet Account Kaise Banaye 2023 अगर आपको जानकारी पसंद आया होगा तो अपने दोस्तों के साथ और सोशल मीडिया पर जरूर Share करें
अगर आप लोगों को इस Post से जुड़ी कोई भी सवाल पूछना है या फिर आप लोगों को मुझसे कुछ पर्सनल बात करना है तो नीचे हमारी Website का contact us पेज मिल जाएगा